बिहार लोकसेवा आयोग ने एग्जाम कैलेंडर (BPSC Exam Calender) जारी कर दिया है. पहली बार बीपीएससी शिक्षक की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. वहीं इसके साथ ही 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा(69th bpsc exam date) से जुड़ी अहम तारीखों का एलान कर दिया है. जानिए किस संभावित तिथि में 69वीं बीपीएससी परीक्षा आयोजित होगी.
69वीं बीपीएससी एग्जाम का कैलेंडर जारी
बीपीएससी ने गुरुवार को एग्जाम कैलेंडर जारी किया है. इसके तहत 69वीं बीपीएससी प्री परीक्षा (96th bpsc pre exam date) सितंबर में होगी. 30 सितंबर को बीपीएससी की पीटी परीक्षा ली जाएगी. कैलेंडर के अनुसार, 69वीं बीपीएससी मेंस एग्जाम पीटी के करीब डेढ़ महीने बाद 17 नवंबर को आयोजित होगी. वहीं इंटरव्यू 9 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच होंगे. यानी इसी साल के अंत तक प्री से लेकर इंटरव्यू तक संपन्न कर लिया जाएगा.
न्यायिक सेवा परीक्षा की भी संभावित तारीखों की घोषणा
बता दें कि बीपीएससी ने न्यायिक सेवा परीक्षा की भी संभावित तारीखों की घोषणा की है. 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का प्री एग्जाम 4 जून को जबकि मेंस पेपर 4 अगस्त को होगा. इंटरव्यू की संभावित तिथि 8 अक्टूबर कैलेंडर में बतायी गयी है. जबकि सीडीपीओ के लिखित परीक्षा का रिजल्ट 29 मई को आएगा और 4 जुलाई से इंटरव्यू आयोजिक किए जा सकते हैं.
बीपीएससी के लिए बढ़ा क्रेज
बता दें कि अब 69वीं बीपीएससी के लिए रिक्तियां मंगाई जानी है. इस बार अधिक पदों पर बहाली आने की संभावना छात्रों को है. वहीं यूपीएससी का रिजल्ट बिहार के लिए जिस तरह संतोषजनक रहा है और छात्राओं का जलवा दिखा है उसका असर इस बार बीपीएससी परीक्षा पर भी दिख सकता है. बताते चलें कि बीपीएससी के लिए अब छात्र-छात्राओं का क्रेज बढ़ गया है. हर बार अभ्यर्थियों की संख्या पिछली बार से अधिक होने लगी है. वहीं महिला अभ्यर्थियों की संख्या अब तेजी से बीपीएससी परीक्षा के लिए बढ़ रही है.
Published By: Thakur Shaktilochan