10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की जीत पर मनी होली-दीवाली

चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारी सफलता से झूमे भाजपाई, मनाया जश्न पटना : चार राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हुई, इधर प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखने लगा. मतों की गिनती में जैसे-जैसे भाजपा की बढ़त के रुझान मिल रहे थे, कार्यकर्ता व नेता खुशी की इजहार कर रहे थे. जैसे ही […]

चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारी सफलता से झूमे भाजपाई, मनाया जश्न

पटना : चार राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हुई, इधर प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखने लगा. मतों की गिनती में जैसे-जैसे भाजपा की बढ़त के रुझान मिल रहे थे, कार्यकर्ता व नेता खुशी की इजहार कर रहे थे. जैसे ही चैनलों से मतगणना का ट्रेंड भाजपा के पक्ष में आता, कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाते. भाजपा के पक्ष में रुझान आने लगा, पार्टी कार्यालय में समर्थकों की भीड़ बढ़ने लगी. भाजपा कार्यकर्ता पटाखे फोड़ते और खुशी का इजहार करते. मिठाइयां बांटने का दौर लगातार चलता रहा. कार्यकर्ता एक दूसरे को गुलाल लगाते.

गुलाल लगा कर दी बधाई

भाजपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा साहु ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को गुलाल लगा कर खुशी का इजहार किया और कहा कि यह जीत हिंदू-मुसलिम की एकता का परिणाम है. पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय मतगणना का रुझान जानने के लिए लिए टीवी से चिपके रहे.

बीच-बीच में वे पत्रकारों को जीत के कारण और छत्तीसगढ़ में कम मत मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. उनके साथ पार्टी के कई विधायक व नेतस जमे रहे, जिनमें दानापुर की विधायक आशा सिंह, पार्षद वैद्यनाथ प्रसाद, संजय मयूख, राजेश सिंह टाइगर, निवेदिता सिंह, संतोष रंजन, अनामिका शंकर, अशोक भट्ट, सूरज नंदन कुशवाहा, राजीव रंजन, सुधीर शर्मा आदि प्रमुख से शामिल रहे. मिठाई की डब्बा खाली होते ही मंगल पांडेय बीच-बीच में समर्थकों के बीच मनेर की लड्ड बांटने का निर्देश देते.

वहीं प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि 62 प्रतिशत से अधिक सीटों पर भाजपा की बढ़त आनेवाले लोकसभा चुनाव में आंधी का संकेत है. पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि चार राज्यों के इस चुनाव परिणाम का असर बिहार में भी दिखेगा.

हालांकि भाजपा नेताओं में अरविंद केजरीवाल को अधिक सीट मिलने और छत्तीसगढ़ में पार्टी का बेहतर प्रदर्शन नहीं करने का मलाल साफ दिख रहा था. भाजपा नेता दिल्ली विधानसभा में जदयू को सभी सीटों पर जमानत जब्त होने की बात चर्चा का विषय बनी रही. नेताओं का तर्क था कि दिल्ली में बिहारी अधिक संख्या में रहते हैं, पर जदयू वहां कोई प्रभाव नहीं दिखा सका.

चुनाव में परिवर्तन का संकेत

चार राज्यों में भाजपा की जीत को भाजपा नेताओं ने आनेवाले लोकसभा चुनाव में परिवर्तन का संकेत बताया है. पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि चार राज्यों के चुनाव परिणाम ने साफ कर दिया है कि देश में सिर्फ नरेंद्र मोदी और भाजपा की लहर है. भाजपा को सांप्रदायिक पार्टी बतानेवालों को जनता ने जवाब दे दिया है. चुनाव परिणामको सेमीफाइनल बताते हुए उन्होंने कहा कि अगले साल मई के फाइनल मैच में भाजपा की जीत होगी.

लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा असर

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर ने कहा है कि चार राज्यों का चुनाव परिणाम आनेवाले लोकसभा चुनाव में परिवर्तन का संकेत है. उन्होंने बड़ी जीत के लिए चारों राज्यों की जनता को बधाई दी है. एमएलसी विवेक ठाकुर ने भी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस जीत का असर लोकसभा चुनाव में पड़ेगा.

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद नारायण झा ने कहा है कि देश नरेंद्र मोदी के कांग्रेसमुक्त भारत के निर्माण की ओर बढ़ रही है. भाजपा नेता संजय मयूख व मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट ने कहा कि दिल्ली की हार के लिए नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने इस जीत को कांग्रेस के खिलाफ जनता के आक्रोश का परिणाम बताया है.

उन्होंने इस जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक पर जुलूस निकाला, पटाखा फोड़े और मिठाइयां बांटीं. इसमें श्यामबाबू यादव, अजीत कुमार, शशि कुमार यादव आदि ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें