सीतामढी : बिहार के सीतामढी जिले के सुरसंड थानान्तर्गत हनुमाननगर गांव में बीती रात्रि एक घर में डकैती के पूर्व बमबारी कर एक ही परिवार के छह लोगों घायल कर एक लाख नकद और दस लाख रुपये के आभूषण लूट लिए.
अनुमंडल अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि हनुमाननगर गांव निवासी मुकेश कुमार के घर में बीती रात्रि अज्ञात अपराधियों ने बमबारी कर उनके परिवार के छह लोगों को घायल करने बाद एक लाख रुपये नकद और करीब दस लाख रुपये के आभूषण लूट लिये.
उन्होंने बताया कि इस बमबारी में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए सुरसंड प्राथमिक केंद्र में भर्ती कराया गया है. सिंह ने बताया कि इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मीठा पुलिस चौकी के प्रभारी नवनीत कुमार को मुअत्तल करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 104 को जाम कर दिया है.