14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में छात्र की मौत के बाद फूटा आक्रोश, कई जगह उपद्रव, आज बंद

– आज बंद रहेंगे निजी स्कूल – सराय से साहेबगंज तक उपद्रव – विश्वविद्यालय थाने में जम कर तोड़फोड़, जीप जलाने का प्रयास – पथराव में डीएसपी इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष समेत 25 घायल – पुलिस ने किया लाठी चाजर्, 50 छात्र घायल – एसएसपी ने खुद संभाला मोरचा, चला तलाशी अभियान – हटाये गये विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष […]

– आज बंद रहेंगे निजी स्कूल

– सराय से साहेबगंज तक उपद्रव

– विश्वविद्यालय थाने में जम कर तोड़फोड़, जीप जलाने का प्रयास

– पथराव में डीएसपी इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष समेत 25 घायल

– पुलिस ने किया लाठी चाजर्, 50 छात्र घायल

– एसएसपी ने खुद संभाला मोरचा, चला तलाशी अभियान

– हटाये गये विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष अनिल मिश्र

– इलाके के लोग दिन भर घर में रहे हाउस अरेस्ट

– इलाके में कैंप कर रहे हैं पुलिस व प्रशासन के अधिकारी

– सराय से साहेबगंज तक होता रहा हंगामा

– सांसद ने की न्यायिक जांच की मांग

भागलपुरः विश्वविद्यालय थाने की जीप की ठोकर से मंगलवार को घायल छात्र अंशु राज की मौत के बाद बुधवार को छात्रों का आक्रोश पुलिस के खिलाफ फूट पड़ा. गुस्साये छात्रों ने विश्वविद्यालय थाना में जम कर तोड़फोड़ की. थाने की जीप व पूरे थाने को पेट्रोल डाल कर जलाने का प्रयास किया. थाना के मालखाने में रखे कई एक्जीविटों (सबूत) को छात्रों ने आग के हवाले कर दिया.

पुलिस ने लाठी चार्ज किया तो छात्रों ने पुलिस और थाने पर हमला कर दिया. लाठी-डंडे से लैस छात्र पुलिस पर पथराव करने लगे. इसमें सिटी डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर, एक थानाध्यक्ष समेत करीब 50 पुलिसकर्मी घायल हो गये. लाठी चार्ज में करीब 50 छात्र भी जख्मी हुए हैं. पुलिस ने 30 उपद्रवी छात्रों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी राजेश कुमार ने तत्काल ही विश्वविद्यालय थाना के थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र को हटा दिया है. सराय, विश्वविद्यालय व साहेबजगंज इलाके में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी कैंप कर रहे हैं. फिलहाल हालात काबू में है. पुलिस लाइन व सीटीएस से करीब 500 अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती इलाके में की गयी है, ताकि शांति बहाल हो सके. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, माले, आइसा, एक्टू व छात्र समागम ने घटना के विरोध में गुरुवार को भागलपुर बंद बुलाया है. वहीं स्थानीय सांसद शहनवाज हुसैन ने घटना की न्यायिक जांच की मांग की है. देर शाम मृतक का अंतिम संस्कार भागलपुर के गंगा घाट पर कर दिया गया.

क्यों भड़का छात्रों का आक्रोश

मंगलवार शाम में क्रिकेट खेल कर लॉज लौट रहे छात्र अंशु राज (22) विश्वविद्यालय थाना की जीप की ठोकर से विश्वविद्यालय अतिथिशाला के पास घायल हो गया. साथियों ने उसे तातारपुर रहमान क्लिनिक में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान बुधवार अहले सुबह उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद छात्र नेत्री रिंकी व मृत्युंजय के नेतृत्व में छात्रों का हुजूम विश्वविद्यालय थाना पहुंचा और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगा.

लाश के साथ सड़क जाम

अंशु की लाश के साथ थाने के बाहर सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया गया. जब तक पुलिस संभल पाती, छात्रों ने थाने में घुस कर तोड़फोड़ शुरू कर दी. ऑन ड्यूटी एएसआइ नरेंद्र सिंह को मार कर घायल कर दिया. थानाध्यक्ष अनिल मिश्र ने छात्रों को रोका तो उन पर लाठी से हमला कर दिया. उनकी एक अंगुली टूट गयी. छात्रों ने सबसे पहले थाने की जीप को निशाना बनाया. उसके बाद थानाध्यक्ष की व्यक्तिगत मारुति कार को भी तोड़ दिया. थाने में रखी एक बाइक को छात्रों ने चकनाचूर कर दिया. इसके बाद बरामदे के सिरिस्ता (थाना ऑफिस) को तहस-नहस कर दिया.

पांच हजार छात्रों ने घेरा थाना, किया हमला

थाने के बाहर खड़ी एक कमांडर जीप का भी शीशा तोड़ दिया गया. थाना का बोर्ड, वन विभाग का बोर्ड, पेड़ के घेरा, रोड साइन को भी तोड़ दिया. मौके पर पहुंची सिटी डीएसपी वीणा कुमारी ने छात्रों को समझाया. लेकिन इस बीच छात्र रोड़ेबाजी करने लगे. पुलिस ने छात्रों को खदेड़ना शुरू किया. दंगा नियंत्रक वाहन बुलाया गया. करीब पांच हजार छात्रों ने पुलिस और विश्वविद्यालय थाना को सराय, साहेबगंज व मारवाड़ी कॉलेज की ओर से घेर लिया और पथराव करने लगे. उस समय पुलिस की संख्या कम थी. इस कारण छात्र भारी पड़ गये. पुलिस एक तरफ छात्रों को खदेड़ती तो दूसरी ओर छात्र पथराव करने लगते.

दोपहर ढाई बजे शांत हुआ मामला

आनन-फानन में सीटीएस व पुलिस लाइन से फोर्स मंगवाया गया. एसएसपी राजेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता दीवान जफर हुसैन खान, डीसीएलआर सह प्रभारी एसडीओ सुवीर रंजन मौके पर पहुंचे. इसके बाद तीन ओर से उपद्रवी छात्रों को खदेड़ना शुरू हुआ. करीब ढाई बजे तक पुलिस और छात्रों के बीच भिड़ंत होती रही. सराय, विश्वविद्यालय व साहेबगंज में पुलिस ने घर-घर तलाशी शुरू की. दनादन छात्रों की गिरफ्तारी होने लगी. इसके बाद धीरे-धीरे उपद्रवी छात्र भाग खड़े हुए. दोपहर में ढाई बजे के बाद मामला शांत हुआ.

कब क्या हुआ ?

सुबह 09.30 बजे

अंशु की लाश लेकर छात्र विश्वविद्यालय थाना पहुंचे, सड़क को कर दिया जाम.

सुबह 09.45 बजे

छात्र पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर 10 लाख के मुआवजे की कर रहे थे मांग.

सुबह 10.00 बजे

नारेबाजी करते छात्र एकाएक थाने में घुसे और करने लगे तोड़फोड़.

सुबह 10.10 बजे

छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने किया लाठी चाजर्.

सुबह 10.20 बजे

छात्र पथराव करने लगे और जीप पर पेट्रोल डाल दिया.

सुबह 10.30 बजे

डीएसपी वीणा कुमारी ने छात्रों को समझाने का किया प्रयास.

सुबह 10.45 बजे

एकाएक छात्रों ने फिर शुरू कर दी रोड़ेबाजी.

सुबह 11.00 बजे

पुलिस ने छात्रों को खदेड़ना शुरू किया.

सुबह 11.15 बजे

पांच हजार छात्रों ने पुलिस व विवि थाना को तीन ओर से घेर लिया.

सुबह 11.20 बजे

दंगा नियंत्रक वाहन व फोर्स मंगवाया गया.

सुबह 11.30 बजे

डीएसपी ने अतिरिक्त फोर्स की मांग की.

सुबह 11.35 बजे

छात्रों की ओर से रोड़ेबाजी हुई तेज. पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया.

सुबह 11.50 बजे

पुलिस की एक टीम सराय, दूसरी साहेबगंज व तीसरी मारवाड़ी कॉलेज की ओर निकली और छात्रों को खदेड़ने लगे. जवाब में छात्र भी रोड़ेबाजी करते रहे.

दोपहर 12.00 बजे

पुलिस लाइन से कुछ फोर्स आया, लेकिन वह काफी नहीं था.

दोपहर 12.15 बजे

सीटीएस से 500 अतिरिक्त फोर्स आया. पुलिस ने फिर से छात्रों को खदेड़ना शुरू किया.

दोपहर 12.30 बजे

एसएसपी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे व खुद मोरचा संभाल कर उपद्रवी को खदेड़ना शुरू किया.

दोपहर 12.45 बजे

एसएसपी पैदल ही विवि थाने से साहेबगंज तक गये. इस दौरान उपद्रवी छात्रों की गिरफ्तारी शुरू हुई.

दोपहर 01.00 बजे

एसएसपी ने वरीय उपसमाहर्ता दीवान जफर हुसैन खान, डीसीएलआर सुबीर रंजन से थाने में किया सलाह-मशविरा.

दोपहर 01.30 बजे

सराय चौक पर सिटी डीएसपी वीणा कुमारी व मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर ने मोरचा संभाला और रोड़ेबाजी कर रहे छात्रों को खदेड़ा.

दोपहर 1.45 बजे

अंशु की लाश को परिजनों के साथ पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया.

दोपहर 02.00 बजे

घायल छात्र व पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

दोपहर 02.30 बजे

मामला शांत होने पर एसएसपी थाने से निकले और सिटी डीएसपी समेत अन्य पुलिसकर्मियों को कैंप करने का दिया निर्देश.

फिलहाल इलाके में शांति बनी है. बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. उपद्रव, रोड़ेबाजी में 10 पुलिस अफसर, 15 पुलिस के जवान घायल हुए हैं. 30 उपद्रवी छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं. पहला मामला एसएचओ के बयान पर हुआ है, जबकि दूसरा मामला मृतक के परिजन के बयान पर.

राजेश कुमार, एसएसपी

आज बंद रहेंगे निजी स्कूल

भागलपुरः छात्रों की पुलिस द्वारा पिटाई के विरोध में गुरुवार को विभिन्न संगठनों ने भागलपुर बंद करने का एलान किया है. इसे लेकर कई निजी स्कूल बंद रहेंगे. नवयुग विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, भागलपुर, माउंट असीसी स्कूल (सीनियर व जूनियर), होली फैमिली स्कूल, सेंट टेरेसा स्कूल (सीनियर व जूनियर), सेंट पॉल स्कूल, आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर. कुछ स्कूलों में परीक्षाएं भी आयोजित होंगी, जो स्थगित रहेगी. डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को स्थगित होनेवाली परीक्षा सत्रंत में ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें