14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: औरंगाबाद में नक्सली हमला,सात जवान शहीद

पटना : बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर-टंडवा मार्ग पर चंद्रगढ मोड़ के समीप मंगलवार को माओवादियों द्वारा लगायी बारुदी सुरंग विस्फोट में टंडवा थानाध्यक्ष सहित सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी. अपर पुलिस महानिदेशक(मुख्यालय)रवींद्र कुमार ने बताया कि शहीद हुए पुलिसकर्मियों में टंडवा थानाध्यक्ष अजय कुमार, पांच सैप जवान और एक होमगार्ड चालक शामिल […]

पटना : बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर-टंडवा मार्ग पर चंद्रगढ मोड़ के समीप मंगलवार को माओवादियों द्वारा लगायी बारुदी सुरंग विस्फोट में टंडवा थानाध्यक्ष सहित सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी.

अपर पुलिस महानिदेशक(मुख्यालय)रवींद्र कुमार ने बताया कि शहीद हुए पुलिसकर्मियों में टंडवा थानाध्यक्ष अजय कुमार, पांच सैप जवान और एक होमगार्ड चालक शामिल है. ये लोग बारुदी सुरंग की चपेट में आयी जीप में सवार थे. उन्होंने बताया कि जीप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है और औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. उन्होंने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक एसके भारद्वाज, पटना के पुलिस महानिरीक्षक सुशील खोपडे और मगध परिक्षेत्र के उप महानिरीक्षक बच्चू सिंह मीणा घटनास्थल के लिए रवाना हो गये है.

गौरतलब है कि 30 नवंबर को भी बिहार के मुंगेर जिले में नक्‍सली हमला हुआ था. जमालपुर रेल स्टेशन से ठीक पहले चलती ट्रेन पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था. उस वारदात में तीन पुलिस जवान मारे गए थे, जबकि तीन अन्‍य जवान और एक यात्री भी घायल हो गया था.

बिहार:2013 में हुई नक्सली घटना

-22 फरवरीः गया जिले के बांके बाजार प्रखंड के रोशनगंज थाना क्षेत्र में बारूदी सुरंग के धमाके में बिहार पुलिस के छह जवान सहित आठ लोग मारे गए थे.

-13 जूनः जमुई के पास धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पर हमले में एक जवान सहित तीन लोग मारे गए थे.

-17 जुलाईः औरंगाबाद जिले के गोह में सड़क निर्माण कंपनी के बेस कैंप में हमला कर नक्सलियों ने तीन विशेष सहायक पुलिस जवानों और कंपनी के दो निजी सुरक्षा गार्डों की हत्या कर दी थी.

-17 अक्तूबरः औरंगाबाद जिले में लैंडमाइन धमाके में सात लोग मारे गए. नक्सलियों ने जिले के खुदवां थाना के पथरा गांव के पास एक कार को विस्फोट से उड़ा दिया था. विस्फोट जिला मुख्यालय से क़रीब तीस किलोमीटर की दूरी पर किया गया. मरने वाले एक ही गांव के थे.

-11 नवंबरः नक्सलियों ने गया जिले के मोहनपुर प्रखंड के अमकोला गांव में वारदात को अंजाम दिया. इसमें तीन लोग मारे गए थे और दो लोग घायल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें