बिहारशरीफ : बिहार में नालंदा जिले के राजगीर थानांतर्गत सिथौरा गांव के पास आज सुबह एक टाटा सफारी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य जख्मी हो गये.
पुलिस उपाधीक्षक मुकुल रंजन प्रसाद ने बताया कि मृतकों में नाहुव गांव निवासी पिंकू कुमार( 40 )श्रीकांत प्रसाद( 45 )एवं दस वर्षीय रौकी कुमार शामिल हैं.उन्होंने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल विजय प्रसाद एवं सुनील कुमार को बेहतर इलाज के लिये पटना मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया है. एक अन्य घायल मिक्की कुमार का राजगीर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल लोग भी राजगीर थानांतर्गत नाहुव गांव के ही रहने वाले हैं.