पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने पिता एवं स्वतंत्रता सेनानी कविराज रामलखन सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और इस मौके पर पैतृक गांव कल्याणबिघा में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. कुमार ने अपनी मां परमेश्वरी देवी और पत्नी मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
यह एक भावुक क्षण था जब यहां मुख्यमंत्री के परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. इस अवसर पर उनके बड़े भाई सतीश कुमार, बहन इंदू देवी और पुत्र निशांत कुमार भी मौजूद थे. नीतीश ने इस अवसर पर एक पौधा लगाया और गांव के भगवती मंदिर में पूजा अर्चना की.