मनेर: स्थानीय थाना क्षेत्र के गौरेयास्थान गांव में गुरुवार की रात रिश्ते को तार-तार करते हुए चचेरे चाचा ने नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. मौके पर पहुंची मनेर पुलिस को देख आरोपित चाचा फरार हो गया.
आरोपित चाचा शादीशुदा है. बच्ची की मां की मौत एक वर्ष पूर्व किसी घटना में हो चुकी है.जानकारी के अनुसार गौरेयास्थान गांव की रहनेवाली आठ वर्षीया बच्ची अपने घर में अकेली सोयी हुई थी. इसी बीच चाचा अकेला देख कर गलत नीयत से उसके घर में घुस गया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. इसी बीच लड़की जोर-जोर से हल्ला करने लगी.
दौड़े आसपास के लोग
बच्ची की आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़ पड़े तथा बच्ची के पिता भी आ पहुंचे, तो सारी घटना की जानकारी हुई . इसके बाद पीड़िता के पिता ने मनेर थाने में पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी और सत्यनारायण उर्फ चुल्हन को नामजद बनाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मौके पर पहुंचे थाने के एसआइ प्रभाकर मिश्र ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपित चाचा की गिरफ्तारी के छापेमारी की जा रही है. सारी स्थिति का खुलासा मेडिकल जांच के बाद ही हो पायेगा.