पटना: इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) और सिमी के निशाने पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा लखनऊ के तीन जज हैं. दोनों संगठन नरेंद्र मोदी और तीनों जजों पर हमला कर सकते हैं.
इस संबंध में खुफिया विभाग ने बिहार व यूपी पुलिस को जानकारी दी है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने तमाम जिलों की पुलिस को सूचित कर दिया है.
पटना पुलिस को भी इस संबंध में जानकारी मिली है. खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि आइएम व सिमी में गहरा संबंध है. दोनों अब एक साथ आतंकी वारदात को अंजाम देने में जुटे हैं. सिमी के बारे में यह माना जा रहा था कि यह खत्म हो चुका है, लेकिन पटना ब्लास्ट के बाद उसकी सक्रियता का खुलासा हुआ.