नवादा : बिहार के नवादा जिले के गोविन्दपुर थानांतर्गत माधोपुर गांव में अपने घर के दरवाजे के सामने पडोसी के एक बच्चे द्वारा एक बकरी बांधने से नाराज व्यक्ति ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बीती रात्रि बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक बालक का नाम नीतीश कुमार :12: है और वह माधोपुर गांव निवासी हरि यादव का पुत्र है. नीतीश ने कल शाम अपनी बकरी को अपने पडोसी गिरीश यादव के घर के दरवाजे के सामने बांध दिया जिसको लेकर गिरीश और हरि के बीच नोंक-झोंक हुई.
बाद में गिरीश ने अपने परिवार और अन्य रिश्तेदारों की मदद से रात्रि में घर से निकले नीतीश को पकडकर पीट-पीटकर मार डाला और उसके शव को अपने नवनिर्मित दलान के छज्ज पर छिपा दिया. नीतीश के घर नहीं लौटने पर उसके परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश के क्रम में उसका शव गिरीश के नवनिर्मित दलान के छज्जे से आज सुबह बरामद होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी.
मृतक बच्चे के परिजनों ने इस मामले में गिरिश यादव, उनके दो पुत्रों और रिश्तेदार विपिन यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटना के बाद से चारों फरार हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरु कर दी है.