पटना : पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जहां भाजपा के नेता नरेन्द्र मोदी ने हुंकार भरी थी, वहीं 75 साल पहले मोहम्मद अली जिन्ना ने भी हुंकार भरी थी, और उनकी उस हुंकार से मुस्लिम लीग ने नई बुलंदी पाई थी. आल इंडिया मुस्लिम लीग के 26वें वार्षिक सम्मेलन में तेज-तर्रार वक्ता माने जाने वाले जिन्ना ने गांधी मैदान से कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला और आजादी की जंग की दिशा और दशा बदलने की कोशिश की. वह इसमें बहुत हद तक कामयाब भी रहे.
जिन्ना ने कहा, ‘‘जहां तक आम अवाम का ताल्लुक है, और जहां तक हमारे अजीज नौजवान दोस्तों मुसलमान जवानों का ताल्लुक है, वे सभी कांग्रेस के झूठ से मंत्रमुग्ध हैं. नौजवान उनके नारों पर यकीन करते हैं. उन्हें जाल में फांस लिया गया है. ’’देश और दिल को बांट कर पाकिस्तान बनाने वाले नेता ने लोगों का ध्यान आम अवाम के रोजमर्रा के रोजी-रोटी के मुद्दों से हटा कर नए मुद्दे परोसने की कोशिश करते हुए कहा, ‘‘उन्हें(आमजन और युवाओं को)यकीन दिलाया जा रहा है कि असली सवाल आर्थिक है और वे दाल भात के लिए लड़ रहे हैं, मजदूरों और किसानों के लिए लड़ रहे हैं. उनका दिमाग कांग्रेस के जाल का आसान शिकार बन गया है.’’