पटना: राजद नेता राबड़ी देवी ने मुहर्रम के जुलूस को उनके घर तक जाने की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार इस मामले में राजनीति कर रही है.
इसके बाद उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘मुख्यमंत्री उनको अल्पसंख्यक मुस्लिमों से दूर करने के लिए घटिया राजनीति कर रहे हैं.’’उन्होंने अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए कहा, ‘‘जद (यू) कार्यकर्ता जब इस प्रतिबंधित क्षेत्र में खुलेआम घूम सकते हैं, तो फिर ताजिया को मेरे घर आने से रोकने का क्या तर्क है.’’उन्होंने दावा किया कि जब उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से पूछा तो उनका जवाब था कि ‘उन्हें उपर से आदेश मिला है. ’इस बीच, जद (यू) के वरिष्ठ नेता अली अनवर ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में हालिया सुरक्षा समस्या के मद्देनजर संभवत: यह निर्णय लिया गया होगा.