पटना: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को भुनाने के लिए प्रदेश भाजपा ने उन्हें बिहार से लोकसभा का चुनाव लडने का प्रस्ताव भेजा है.पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज बताया कि हमलोगों ने नरेंद्र मोदी को बिहार के किसी भी संसदीय सीट से अगला लोकसभा चुनाव लडने का प्रस्ताव भेजा है. उन्होंने बताया कि भाजपा के सभी निवर्तमान सांसद उनके लिए अपनी सीट छोडने को तैयार हैं.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में भाजपा नेतृत्व को औपचारिक तौर पर एक प्रस्ताव भेजकर बिहार के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भावना से अवगत कराया गया है तथा इस संबंध में अंतिम फैसला भाजपा की संसदीय बोर्ड लेगी.मोदी के बिहार से चुनाव लडे जाने वाली संभावित सीटों के बारे में पूछे जाने पर सुशील ने इसका खुलासा करने से इंकार करते हुए कहा कि इस बारे में केंद्रीय नेतृत्व को भेजे गए प्रस्ताव में विस्तारपूर्वक उल्लेख कर दिया गया है.