गया: बिहार के गया जिला के बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के प्राचीन गुंबद को स्वर्ण की परत चढाने का काम थाईलैंड से विशेषज्ञ कारीगरों ने आज प्रारंभ कर दिया.बोधगया मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि थाईलैंड के पूर्व उपप्रधानमंत्री जनरल पृछा के नेतृत्व में 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 289 किलोग्राम सोना लेकर बैंकाक से विशेष चार्टर विमान से कल गया पहुंचे थे.
सिंह ने बताया कि 13 बक्सों में थाईलैंड से लाये गये सोना की सुरक्षा के लिए थाईलैंड से करीब दो दर्जन कमांडों भी आये हैं.उन्होंने बताया कि भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली महाबोधि मंदिर के गुंबद पर सोना चढाने के कार्य का वीडियोग्राफी भी कराया जा रहा है.