पटना: अब गांधी मैदान का एक प्रोटोकॉल बनेगा. रैलियों के लिए गांधी मैदान का आवंटन नये सिरे से होगा. जिस स्थिति में गांधी मैदान का आवंटन होगा, उसी अनुसार आवंटियों को गांधी मैदान वापस भी करना होगा. भाजपा की हुंकार रैली के बाद गांधी मैदान की हुई दुर्दशा के बाद यह निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बाबत मुख्य सचिव को सरकार के स्तर पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
रैली करने वालों को चाहिए कि वे दो-तीन पहले और बाद तक का आवंटन करायें. अपने स्तर से गांधी मैदान को साफ करायें. भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि खुद तो ऊंचे मंच पर बैठ लोग लंबा भाषण देते रहे, लेकिन जिन्हें निमंत्रण दिया, उन्हें साफ जगह नहीं मिली. गांधी मैदान की स्थिति आगे से ऐसी न हो. इसके लिए गांधी मैदान का एक प्रोटोकॉल बनाया जायेगा. रैली करनेवालों को सब इंतजाम करना होगा. जो भी खर्च होगा, आयोजनकर्ता को वहन करना होगा.