भागलपुर :भाकपा माले के स्थानीय नेता रामदेव यादव की आजकुछ अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. घटना विश्वविद्यालय थानांतर्गत साहेबगंज मुहल्ले की है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक व्यक्ति का नाम रामदेव यादव है और वह भाकपा माले के नगर सचिव थे. रामदेव यादव की आज अहले सुबह हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधियों ने घर में घुसकर रामदेव की उस वक्त हत्या कर दी जब वह अपने घर में सो रहे थे. घटना से आक्रोशित भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने यादव के शव के साथ सडक को जाम कर दिया है. पुलिस ने भूमि विवाद के कारण यादव की हत्या की आशंका जतायी है.