पटना: पूर्व मंत्री मुनीश्वर प्रसाद सिंह को बिहार विधानसभा परिसर में श्रद्धांजलि दी गयी. उनका पार्थिव शरीर साढ़े 11 बजे विधानसभा परिसर लाया गया, जहां विधान सभाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, विधायक ललित कुमार यादव, जवाहर प्रसाद, डॉ अच्युतानंद व राहुल कुमार ने श्रद्धांजलि दी.
इनके अलावा पूर्व विधायक सह राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, मुंशी लाल राय व किशोर कुमार मुन्ना ने भी श्रद्धांजलि दी. मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे स्वतंत्रता सेनानी और आजीवन सोशलिस्ट पार्टी के एक ऐसे कर्मठ कार्यकर्ता रहे, जिनकी जुबान पर जाति नहीं थी. मुनीश्वर प्रसाद सिंह ने कुरसी के लिए कभी अपनी नीति व सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. पूर्व मुख्यमंत्री सह जदयू सांसद राम सुंदर दास ने कहा कि वे सत्यवादी थे. ईमानदार मित्र व पुराने साथी हमें छोड़ कर चले गये. यह मेरी व्यक्तिगत क्षति है.
उनके निधन से समाजवादी पीढ़ी का अंतिम स्तंभ ढह गया. उधर, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रमई राम ने कहा कि मुनीश्वर जी प्रखर समाजवादी थे और गरीब-शोषित पीड़ित और अकलियत की सेवा करते रहे. जेपी सेनानी सम्मान योजना सलाहकार पर्षद के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि मुनीश्वर प्रसाद सिंह के निधन से समाजवादी राजनीति में महत्वपूर्ण युग का अंत हो गया. श्री सिंह ने जेपी आंदोलन का नेतृत्व कर समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया.
इन्होंने भी जताया शोक : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सांसद रामकृपाल यादव, विधान पार्षद तनवीर हसन, पूर्व विधायक प्रो रामानुज प्रसाद, रामजी प्रसाद शर्मा, पूर्व सांसद रामदेव भंडारी, एजाज अहमद, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, सांसद रामकृपाल यादव, सुधांशु शेखर भास्कर, सांसद डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, सांसद सांसद प्रभु नाथ सिंह, जगदानंद ,राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व सांसद व मुख्य प्रवक्ता विजय कृष्ण, आलोक मेहता, पूर्व मंत्री तुलसी दास मेहता, मुंशी लाल राय, पूर्व विधान पार्षद विशुनदेव राय, पूर्व विधायक शिवचंद्र राम, रामजी प्रसाद शर्मा, रामजी यादव, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, रणधीर यादव आदि.