पटना: नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से शुरू होनेवाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2013 में बिहार पार्टनर राज्य के रूप में भाग लेगा. मेले का इस वर्ष थिम ‘समावेशी विकास’ रखा गया है.
मेले में बिहार मंडप में राज्य सरकार के कृषि, स्वास्थ्य, नगर विकास, पथ निर्माण, ऊर्जा, सूचना एवं प्रावैधिकी, श्रम, उद्योग, पर्यटन आदि विभागों के अलावा कंफेड, जीविका आदि भाग लेंगे. उद्घाटन समारोह में उद्योग मंत्री रेणु कुमारी कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. बिहार मंडप में 45 स्टॉल लगेंगे. इनमें शिल्पकारों, महिला उद्योग संघ, खादी बोर्ड,जीविका, बिहार इंपोरियम, पुनरासर जूट पार्क आदि के स्टॉल होंगे. आइटीपीओ के द्वारा यह आयोजन हो रहा है.
22 को बिहार दिवस : प्रगति मैदान में 22 नवंबर को ‘बिहार दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा. इस दिन रंगारंग संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. इसी दिन कृषि विभाग का सेमिनार व उद्योग विभाग द्वारा निवेशक मीट का आयोजन होगा.