14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह घाटों पर वाहन लेकर जा सकेंगे श्रद्धालु

पटना: छठ पूजा में श्रद्धालु छह गंगा घाटों पर वाहन लेकर जा सकेंगे. उनकी सुविधा के लिए प्रशासन इन घाटों तक पहुंचनेवाली सड़कों का चौड़ीकरण करा रहा है. प्रमंडलीय आयुक्त इएलएसएन बाला प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसकी जानकारी दी गयी. अधिकारियों के मुताबिक बांसघाट, एलसीटी घाट, दीघा घाट, कुर्जी घाट, पहलवान घाट […]

पटना: छठ पूजा में श्रद्धालु छह गंगा घाटों पर वाहन लेकर जा सकेंगे. उनकी सुविधा के लिए प्रशासन इन घाटों तक पहुंचनेवाली सड़कों का चौड़ीकरण करा रहा है. प्रमंडलीय आयुक्त इएलएसएन बाला प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसकी जानकारी दी गयी.

अधिकारियों के मुताबिक बांसघाट, एलसीटी घाट, दीघा घाट, कुर्जी घाट, पहलवान घाट और राजापुर पुल घाट तक पहुंचनेवाली सड़क का चौड़ीकरण कराया जा रहा है, ताकि श्रद्धालु आसानी से घाट तक पहुंच सकें.

सभी महत्वपूर्ण घाटों पर अधिकारी तैनात : डीएम डॉ एन सरवण कुमार ने बताया कि सभी महत्वपूर्ण घाटों पर वरीय अधिकारी तैनात किये गये हैं. ये पदाधिकारी घाट की तैयारी कर रहे सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारी के साथ समन्वय कर उसकी डेली मॉनेटरिंग करेंगे और उसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे. उन्होंने बताया कि अनुमंडल स्तर पर संचार योजना भी बनायी गयी है, जिसमें अनुमंडल स्तर के संबंधित सभी पदाधिकारी के साथ-साथ आयोजन समिति के सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर संगृहीत कर प्रकाशित किये जायेंगे.

निजी नावों के परिचालन पर रोक: डीएम ने बताया कि हर घाट पर महत्वपूर्ण नंबर प्रदर्शित किये जायेंगे. इसके साथ ही सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में वॉलेंटियर्स भी लगाये जायेंगे. हर घाट पर कंट्रोल रूम की स्थापना भी चल रही है, जहां से लगातार लोगों को महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रसारित की जायेंगी. उन्होंने बताया कि अर्घ के दिन गंगा नदी में निजी नाव के परिचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर घाट पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस के लोगों की तैनाती की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें