नयी दिल्ली : बिहार में पांच चरण के मतदान के बाद लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे में महागंठबंधन की जीत की बात की गयी है. यह सर्वे 60 वि धानसभा सीटों के 240 स्थानों पर आधारित है. सर्वे में महागंठबंधन को एनडीए से 4 फीसदी अधिक वोट मिलने की उम्मीद जतायी गयी है. इस सर्वे में महागंठबंधन को 42 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि एनडीए को 38 फीसदी के करीब वोट मिलने की बात कही गयी है. सर्वे अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने प्रकाशित किया है. सीएसडीएस-लोकनीति का सर्वे कुल 3939 वोटरों से बातचीत पर आधारित है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान से एक सप्ताह पहले लोकनीति और सीएसडीएस की ओर से जारी चुनाव पूर्व सर्वे के मुताबिक महागंठबंधन के मुकाबले एनडीए को बढ़त मिलता दिखाया गया था.
सितंबर के आखिरी सप्ताह में द इंडियन एक्सप्रेस एवं जनसत्ता के लिए विशेष रूप से लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे में एनडीए को महागंठबंधन के मुकाबले कम से कम चार प्रतिशत की बढ़त मिलता दिखाया गया था. वहीं, उस सर्वे के मुताबिक सपा के नेतृत्व वाला तीसरा मोर्चा और पप्पू यादव कोई भी असर डालते हुए नहीं दिख रहे थे. सर्वे के नतीजों के मुताबिक, वामपंथी पार्टियों और बसपा की स्थिति में और गिरावट दर्ज होने की बात की गयी. जबकि ओवैसी की पार्टी एएमएमआइएम इस चुनाव में कोई असर नहीं डालती दिख रही है.
बिहार चुनाव में कई एजेंसियों की सर्वे में कहीं एनडीए को तो कहीं महागंठबंधन को जीतने की बात की जा रही है. इसी बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीटीवी और हंसा रिसर्च ने जो एग्जिट पोल की रिपोर्ट जारी की है उसके मुताबिक बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. पोल के मुताबिक, राज्य में एनडीए 120 से 130 सीटें हासिल कर सरकार गठन के लिए जरूरी बहुमत जुटा लेगी, जबकि महागठबंधन को 105 से 115 सीटें मिलने का अनुमान है.