पटना: सीरियल ब्लास्ट के बाद पटनावासी भय व दहशत को भूल अब धन-संपत्ति की प्रतीक लक्ष्मी की पूजा की तैयारियों में जुट गये हैं. चौक-चौराहों पर दुकानें सज गयी हैं.
दीपावली पर लक्ष्मी-गणोश की प्रतिमाओं के पटनिया साज की चमक भी लोगों को लुभा रही है. दीया, मिठाई, पूजन सामग्री व पटाखों की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग अपनी आय के मुताबिक खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में उमड़ी भीड़ में साइकिलवाले भी और नयी चमचमाती गाड़ियों के धनवान मालिक भी हैं. धन कुबेरों की गाड़ियां सोना- चांदी की दुकानों की ओर मुड़ रही है, तो मध्यवर्ग अपनी जेब की हिसाब से दुकानों का चयन कर रहा है.
गुरूवार की देर रात तक बोरिंग रोड चौराहा, न्यू मार्केट, राजा बाजार व हथुआ मार्केट समेत अन्य इलाकों में दुकानों पर भीड़ लगी रही. मिठाई की दुकानों के अलावा बाहर ठेलों पर सजी मिठाइयों के भाव भी गरम रहे. दीपावली की रात तक दुकानें सजी रहेंगी. बंगाली परिवार पारंपरिक तरीकों से लक्ष्मी पूजनोत्सव की तैयारी कर रहा है. छोटे बच्चों के लिए खिलौने की भी दुकानें लगी हैं.
बोरिंग रोड चौराहा पर मंदिर के निकट लक्ष्मी- पूजन से संबंधित पुस्तकें भी उपलब्ध हैं. मिठाई के बड़े दुकानदारों ने अपना स्टॉक जमा कर रखा है. मीठापुर, बाकरगंज, भिखना पहाड़ी, इंजीनियरिंग कॉलेज व पटना विधि महाविद्यालय के आस-पास का बाजार मिठाइयों के बाजार के रूप में बदल गया है. वहीं मुसल्लहपुर, पटना जंकशन, बोरिंग रोड, पटना मार्केट, न्यू मार्केट, हथुआ मार्केट और कंकडबाग के आस-पास के फुटपाथ बच्चों के खिलौनों के बाजार बन गये हैं. दीपावली पर तरह-तरह के मोमबत्तियों की भी खूब बिक्री हो रही. इस बीच छोटे-छोटे रंग-बिरंगे सीरिज बल्वों का भी जगह-जगह बाजार पसर गया है.