10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात देशों के राजदूत आज देखेंगे नालंदा विवि

पटना: यूरोपियन देशों के राजदूतों के शिष्टमंडल ने सोमवार को बिहार विधानमंडल की कार्यप्रणाली और संसदीय प्रणाली की जानकारी ली. दोपहर हुई मुलाकात में विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने उन्हें विधानसभा में विभिन्न दलों की स्थिति, सदस्य महिलाओं की संख्या और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं को दिये गये 50 फीसदी आरक्षण की जानकारी […]

पटना: यूरोपियन देशों के राजदूतों के शिष्टमंडल ने सोमवार को बिहार विधानमंडल की कार्यप्रणाली और संसदीय प्रणाली की जानकारी ली. दोपहर हुई मुलाकात में विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने उन्हें विधानसभा में विभिन्न दलों की स्थिति, सदस्य महिलाओं की संख्या और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं को दिये गये 50 फीसदी आरक्षण की जानकारी दी.

शिष्टमंडल को संघीय ढांचे में राज्य व केंद्र सरकार के बीच हो रहे कार्यो की भी जानकारी दी गयी. शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे डॉ जॉब क्राविन्हो ने बताया कि यूरोपियन यूनियन में यूरोप के 28 देश शामिल हैं. इनके बीच होनेवाली कार्यप्रणाली के बारे में अध्यक्ष को अवगत कराया. मौके पर राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मौजूद थे.

शिष्टमंडल में शामिल बेल्जियम के पियरे बैसेन, पुर्तगाल के जॉर्ज रोजा डी ओलिवरा, हंगरी के डॉ जानोस टेरेनेसी और स्लोवानिया के डारजा वैवडेज कुरेट को विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतीक चिह्न् दिया. उधर, शिष्टमंडल सदाकत आश्रम भी गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने उन्हें बताया कि आजादी की लड़ाई में आश्रम ने क्या भूमिका निभायी थी. शिष्टमंडल से मिलनेवाले कांग्रेस नेताओं में हरखू झा, समीर कुमार महासेठ, प्रेमचंद्र मिश्र, राजेश कुमार सिन्हा, चंदन यादव, विनोद शर्मा आदि शामिल थे. यूरोपियन संघ का प्रतिनिधिमंडल लोजपा नेताओं से भी मिला. लोजपा प्रदेश महासचिव राघवेंद्र सिंह कुशवाहा से सामाजिक व आर्थिक बिंदुओं पर बात की.

उधर, सात देशों के राजदूत मंगलवार को राजगीर में निर्माणाधीन नालंदा विश्वविद्यालय जायेंगे. इसके बाद नालंदा विवि के पदाधिकारियों के साथ उनकी बैठक होगी. विवि की कुलपति गोपा सभरवाल ने बताया कि बैठक में नालंदा विवि के भवन निर्माण व शैक्षिक गतिविधि शुरू करने के लिए की गयी पहल की जानकारी राजदूतों को दी जायेगी. ये लोग पुराने नालंदा विश्वविद्यालय का खंडहर देखने भी जायेंगे.

प्रतिनिधिमंडल में यूरोपीय यूनियन के राजदूत जाओ कारविनो, बेल्जियम के राजदूत पी वासेन, आयरलैंड के राजदूत फेलिम मैक लाफलीन, स्पेन के राजदूत गुस्टो मैनुल, हंगरी के राजदूत जनोस टेरोनी, पुर्तगाल के राजदूत जॉर्ज रोजा डे ओलीवेरिया व स्लोवेनिया के राजदूत दर्जा बवदज कुरेत शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें