पटना: यूरोपियन संघ के विभिन्न सदस्य देशों के नौ राजदूतों का एक प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय बिहार दौरे पर पटना आयेगा. 28 से 30 अक्तूबर को प्रतिनिधिमंडल पटना व नालंदा का भ्रमण करेगा. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्य आद्री के संकाय सदस्य व स्थानीय विद्वानों के साथ 30 अक्तूबर को विमर्श सत्र में भाग लेंगे.
इस विमर्श में ‘हाल के बिहार में सामाजिक एवं आर्थिक प्रवृत्ति और उनका राजनीतिक धरातल पर प्रभाव’ पर चर्चा की जायेगी. खास कर, राज्य की स्थिति,आर्थिक प्रगति, खाद्य सुरक्षा, मानव अधिकार, जातीय संघर्ष, नक्सलवाद व संप्रदायवाद के खतरों के संदर्भ में चर्चा की जायेगी.
आद्री के अंजनी कुमार वर्मा ने बताया कि जोआओ क्राविन्हो (यूरोपियन यूनियन) के नेतृत्व में अन्य सदस्य प्रो पॉयटर क्लोडकोवस्की (पोलैंड), पीयरे वैसेन (बेल्जियम), जॉर्ज रोजाडे ओलिवरिरा (पुर्तगाल), डॉ जानोस टेरेन्यी (हंगरी), फिलीम मैकलॉफलीन (आयरलैंड), गुस्तावो मैनुअल डी आरिसटेगूई वाई सान रोमन (स्पेन), डेनियल मानसिनी (इटली) व डरजा वावडाज कुरेत (स्लोवेनिया) शामिल होंगी.