अररिया : बिहार के अररिया जिले के बरगाछी चौकी अंतर्गत रामपुर-मोहनपुर गांव में दहेज को लेकर एक गर्भवती महिला की कल देर रात उसके ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी.पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन आज बताया कि मृतक महिला का नाम कल्पना देवी (22) है और वह रामपुर-मोहनपुर गांव निवासी नरेश मंडल की पत्नी है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के भाई नरेश मंडल ने उसके पति नरेश मंडल, ससुर दुलारचंद मंडल, सास और ननद के पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. अख्तर ने बताया कि इस घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.