21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुंकार रैली:दिल्ली की शो क्राफ्ट कंपनी मंच को अंतिम रूप देने में जुटी

पटना: हुंकार रैली में बन रहा भाजपा का मंच यूनिक होगा. यह मंच लोहे की पाइप के पीलर पर खड़ा हो रहा है. दिल्ली की शो क्राफ्ट कंपनी मंच को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. बिहार में किसी भी रैली का ये पहला मौका है, जब इस तरह का मंच तैयार हो रहा […]

पटना: हुंकार रैली में बन रहा भाजपा का मंच यूनिक होगा. यह मंच लोहे की पाइप के पीलर पर खड़ा हो रहा है. दिल्ली की शो क्राफ्ट कंपनी मंच को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. बिहार में किसी भी रैली का ये पहला मौका है, जब इस तरह का मंच तैयार हो रहा है. मंच की पूरी ऊंचाई तीस फिट है, जबकि दस फिट पर बैठने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं मंच की लंबाई 80 फिट और चौड़ाई 40 फिट है.

गुजरात पुलिस आयी व्यवस्था जांचने
नरेंद्र को रोकना सरकार पर पड़ेगा भारी : मोदी

16 केंद्रों पर ही मिली पार्किग की अनुमति
रैली को ले कर 38 जिलों से आनेवाले वाहनों की पार्किग के लिए भाजपा ने जिला प्रशासन से 27 पड़ाव की मांग की थी, लेकिन जिला प्रशासन ने पार्टी को पड़ाव के रूप में इस्तेमाल करने के लिए 16 ही केंद्र मुहैया कराया है. भाजपा इन्हीं 16 पड़ावों पर अधिक-से-अधिक संख्या में गाड़ियां लगाने की तैयारी में जुट गयी है.

रैली में बड़ी गाड़ियों के अलावा बड़ी संख्या में लोग बाइक से भी पहुंचेंगे. इसके लिए कुल्हड़िया कॉम्पलेक्स, करबिगहिया स्टेशन के सामने, बेली रोड आइपीएस मैदान और वीरचंद पटेल पथ मैदान में बाइक लगाने की व्यवस्था की गयी है. छोटे वाहन पटना कॉलेज मैदान, कंकड़बाग रोड नंबर-2, कंकड़बाग गायत्री मंदिर, राजेंद्रनगर आरएसएस मैदान, दरियापुर, हार्डिग पार्क रोड, आर ब्लॉक, राजापुर पुल, कुर्जी मोड, चितकोहरा पुल, आशियाना-दीघा रोड, पाटलिपुत्र को-ऑपरेटिव मैदान, ब्रज किशोर स्मृति भवन मैनपुरा और हार्डिग पार्क मैदान के दोनों तरफ लगाये जायेंगे. वहीं, मीठापुर बस स्टैंड, डीएवी हाइस्कूल, कंकड़बाग गल्र्स स्कूल, जक्कनपुर थाना दक्षिणी मैदान व गर्दनीबाग स्टेडियम में बड़े वाहन लगाये जायेंगे. सभी पड़ावों पर पंडाल लगाये जा रहे हैं. पंडालों में सूचना केंद्र भी होंगे. पड़ावों में गाड़ी से उतरनेवालों को पानी का पाउच, दातून आदि मुहैया कराया जायेगा. अन्य जिलों से आनेवालों को कहां-कहां ठहराना है, उसकी भी सूची 16 पड़ावों पर उपलब्ध रहेगी. लोगों को वहां जाने की सूचना भी दी जायेगी.

आयकर ने मांगा रैली के खर्च का हिसाब
आयकर विभाग ने प्रदेश भाजपा से ‘हुंकार रैली’ के दौरान होनेवाले खर्च का ब्योरा मांगा है. विभाग की टीडीएस शाखा द्वारा जारी निर्देश के तहत रैली के आयोजन में होनेवाले खर्च, आय के स्नेत व आयकर की कटौती का विवरण देने के लिए कहा गया है. आयकर विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसमें पार्टी द्वारा मंच निर्माण, लाइट एंड साउंड, आवागमन व प्रचार पर होनेवाले खर्चो की भी जानकारी देने के लिए कहा गया है.

भाजपा सहित सभी राजनीतिक दलों को एक मार्गदर्शिका भी भेजी गयी थी, जिसमें बड़ी रैलियों व अन्य राजनीतिक आयोजनों में होनेवाले खर्चो का ब्योरा सहित आयकर की कटौती व जमा करायी गयी राशि इत्यादि का विवरण उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था.

हो रहा इंटरनल सर्वे: रैली को लेकर आयकर विभाग इंटरनल सर्वे करा रहा है. रैली की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. भाजपा द्वारा अधिकांश इंतजाम चूंकि दिल्ली स्तर से किया जा रहा है, ऐसे में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय द्वारा केंद्रीय स्तर पर आयकर विभाग को टीडीएस की कटौती का ब्योरा भेजा जाता है. खर्च यहां हो रहा है, ऐसे में स्थानीय स्तर पर खर्चो की जानकारी ली जा रही है.

गांधी मैदान में बनें 150 अस्थायी शौचालय
स्टेज व एलक्ष्डी स्क्रीन के बाद पार्टी ने रैली में आने वाले लोगों के नित्यकर्म की भी व्यवस्था कर ली है. गांधी मैदान के भीतरी व बाहरी छोर पर लगभग 150 अस्थायी शौचालय का निर्माण किया गया है. मैदान के चारो ओर शौचालय बनाये गये हैं ताकि किसी को भी असुविधा न हो. पार्टी ने रैली में आने वाले लोगों के लिए पानी की भी व्यवस्था की है. जल पर्षद को निर्धारित रकम अदा कर व निजी संगठनों के सहयोग से मैदान में पानी का टैंकर उपलब्ध कराया है.

गांधी मैदान में लोग रैली के एक दिन पहले से ही आना शुरू कर देंगे. अगर कोई विधायक या विधान पार्षद के यहां नहीं ठहरेंगे तो उन्हें पार्टी की ओर से सभी व्यवस्था की जा रही है. ऐसे लोगों के लिए गांधी मैदान में ही ठहरने का इंतजाम किया गया है. पार्टी नेताओं के अनुसार गांधी मैदान के अलावा 40 सामुदायिक भवन व मिलर हाइस्कूल को भी बुक किया गया है. जिलों से आने वाले लोग विधायक के यहां रहेंगे. जहां भाजपा के विधायक नहीं होंगे, उस जिले के विधान पार्षदों को रैली में आने वाले लोगों के ठहरने की व्यवस्था करने को कहा गया है.

इनकी भी की व्यवस्था
ट्रैफिक एसपी जयंतकांत ने बुधवार को ट्रैफिक डीएसपी, थानाध्यक्षों व जवानों को हुंकार रैली के मद्देनजर सजग और तत्पर रहने का निर्देश दिया.
लोगों को जाम से बचाने के लिए ली जायेगी क्रेन की सहायता
रैली में आनेवाले वाहनों को रोका जायेगा शहर के बाहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें