दरभंगा (मधुबनी): गुजरात पुलिस ने बलात्कार के आरोप का सामना कर रहे प्रवचनकर्ता आसाराम के बेटे नारायण साईं की तलाश में बिहार के दरभंगा जिले के अरियारी गांव स्थित एक आश्रम में आज छापा मारा.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुजरात पुलिस के एक तीन सदस्यीय दल ने बिहार पुलिस के सहयोग से साईं की तलाश में आश्रम में छापा मारा लेकिन वह नहीं मिला. सूत्रों ने बताया कि उसी गांव के रहने वाले साईं के अंगरक्षक कौशल कुमार को गुजरात पुलिस के आने की भनक लग गयी और वह भाग निकला. सूरत की दो बहनों ने आसाराम और साईं के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है.