21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 ट्रेनों व 1900 बसों की हुई बुकिंग

पटना: 27 को होनेवाली हुंकार रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग ट्रेन व बसों से पटना पहुंचेंगे. रैली के लिए भाजपा के जिला कार्यकर्ताओं ने मिल-जुल कर नौ जिलों से 11 ट्रेनों की बुकिंग करायी है. पूर्णिया ने सर्वाधिक तीन, जबकि भागलपुर ने दो ट्रेनों की बुकिंग हुई है. 38 जिलाध्यक्षों […]

पटना: 27 को होनेवाली हुंकार रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग ट्रेन व बसों से पटना पहुंचेंगे. रैली के लिए भाजपा के जिला कार्यकर्ताओं ने मिल-जुल कर नौ जिलों से 11 ट्रेनों की बुकिंग करायी है.

पूर्णिया ने सर्वाधिक तीन, जबकि भागलपुर ने दो ट्रेनों की बुकिंग हुई है. 38 जिलाध्यक्षों को कम-से-कम 100-100 बसों से लोगों को पटना लाने का लक्ष्य दिया गया था, जिनमें 50-50 बसों की अब तक बुकिंग हो चुकी है. हुंकार रैली के नाम पर 1,900 बसों की बुकिंग करायी गयी है. इसके अलावा जिलों से छोटी गाड़ियों में भी लोगों के पटना पहुंचने की उम्मीद है. जिलों से 11 ट्रेनों की बुकिंग के लिए जिलाध्यक्षों ने रेलवे में नौ-नौ लाख रुपये (कुल 99 लाख) की सुरक्षा राशि जमा करायी है.

रैली के बाद रेलवे जिलाध्यक्षों या जिनके नाम से ट्रेनें बुक करायी गयी हैं, उन्हें फाइनल बिल देगी. पहले की रैलियों में लोगों को किसी तरह पटना लाने का ही प्रबंध किया जाता था. लेकिन, भाजपा ने इस बार सभी जिलों से लोगों को लाने व ले जाने का प्रबंध किया है. जिलों से पटना तक आने और जाने में किसी को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए ट्रेन-बसों में जिला कमेटी के पदाधिक ारी और कार्यकर्ता तैनात रहेंगे.

बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय सिंह ने बताया कि किसी जिले से जबरन बस बुक कराने की किसी ऑनर ने शिकायत नहीं की है. हां, बसों की बुकिंग कराने में थोड़ा मोल-तोल जरूर हो रहा है.

विशेष पैकेज मांगेगी भाजपा : मोदी
पटना: हुंकार रैली में बिहार को स्पेशल पैकेज देने की मांग भाजपा करेगी. बिहार को सिर्फ विशेष राज्य का दर्जा मिलने से ही सब कुछ नहीं हो जायेगा. स्पेशल पैकेज मिले बिना बिहार का कल्याण और विकास नहीं होगा. ये बातें भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं.

उन्होंने कहा कि भाजपा विशेष राज्य के दर्जा के खिलाफ नहीं है, लेकिन बिहार को विशेष पैकेज भी मिले, इसकी भी पार्टी मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पहले विशेष राज्य के दर्जा की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन अब उसके समतुल्य सुविधा की मांग करने लगे हैं.

मोदी ने कहा कि रघुराम राजन कमेटी ने तो विशेष राज्य के दर्जे की अवधारणा को ही समाप्त कर दिया है.पाकिस्तान द्वारा नीतीश कुमार के मॉडल की तारीफ पर उन्होंने कहा कि तारीफ 14 जून के पहले तक के मॉडल की हुई है. उस मॉडल की भाजपा 45 प्रतिशत भागीदार है. मौके पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया, सुधीर शर्मा, प्रदेश मंत्री तारा साह व प्रवक्ता संजय मयूख उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें