पटना: पटना-रांची-जमशेदपुर के बीच स्प्रीट एयर की एयर टैक्सी ने गुरुवार को उड़ान भरी. पहले दिन पटना से जमशेदपुर और जमशेदपुर से पटना के लिए मात्र एक यात्री मिला. एयर टैक्सी में नौ सीटें हैं. इसके पहले पटना से पूर्णिया और जमशेदपुर के लिए इसकी सेवा मिली रही थी. यात्री नहीं मिलने की वजह से इसे बंद करना पड़ा था.
बंद करनी पड़ी थी उड़ान
पटना-पूर्णिया के बीच 6 नवंबर, 2011 को एयर टैक्सी की सेवा शुरू की गयी थी. शुरुआत में यात्रियों का रिस्पांस मिलने पर पटना-जमशेदपुर के बीच भी 2 अप्रैल, 2013 को भी इसकी सेवा शुरू की गयी. लेकिन, एक महीने बाद ही यात्री मिलने कम हो गये. आखिरकार मई के बाद पटना-पूर्णिया और पटना-जमशेदपुर के बीच इसका परिचालन बंद करना पड़ा. डीटीडीएस ट्रेवल एंड टूर प्लानर लिमिटेड ने स्पिरिट एयर के सहयोग से एयर टैक्सी की शुरुआत की थी.
आसमान में हुई थी सगाई
जमीन से करीब नौ हजार फुट की ऊंचाई पर आसमान में उड़ान भरते एयर टैक्सी में 17 फरवरी, 2013 को पटना की दो जोड़ियों की सगाई हुई थी. इस अनोखी शादी का आयोजन रेडियो मिरची की ओर से किया गया था. सगाई के लिए स्प्रीट एयर के चार्टर फ्लाइट को हायर किया गया था. अभिषेक कुमार के साथ प्रिया कुमारी और संजीव के साथ कल्याणी की सगाई हुई थी.