गया: एक स्वयंभू जोनल माओवादी कमांडर को कोलकाता से गिरफ्तार कर यहां जेल में भेज दिया गया है. वह औरंगाबाद में हाल ही में एक एसएपी शिविर पर हुए हमले में शामिल था जिसमें तीन जवान मारे गए थे और हथियार तथा गोला बारुद लूट लिया गया था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंभु प्रसाद ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने कोलकाता से नेपाली यादव को गिरफ्तार किया और उसे यहां लेकर आयी.
बिहार में केंद्रीय जोन और मगध के स्वयंभू जोनल कमांडर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जिन्होंने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. यादव की हाल ही में एसएपी ( स्पेशल आग्जेलिरी पुलिस )के गोह स्थित शिविर पर हमले में मुख्य भूमिका थी जिसमें तीन जवान मारे गए थे और माओवादियों ने भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारुद लूटा था.
हालांकि कोलकाता पुलिस को इस पूरे अभियान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली और उसने कहा कि उन्हें शहर में गया पुलिस टीम के अभियान की कोई जानकारी नहीं है. कोलकाता में विशेष कार्य बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें शहर में ऐसे किसी अभियान की जानकारी नहीं है.’’