पटना : जनता दल यूनाइटेड के विधायक श्याम बहादुर सिंह का हाथी की सवारी करते फोटो लिया गया है जो काफी चर्चा में है. बताया जा रहा है कि सिंह इसे आवागमन के एक साधन के तौर पर देखते हैं. पेट्रोल-डीजल जैसे प्राकृतिक संसाधनों के दुरुपयोग पर लगाम लगाने के लिए कई नेताओं और बड़ी हस्तियों ने अपने-अपने तरीके से कई बार प्रचार-प्रसार किया है.
कई बार नेताओं को साइकिल की सवारी करते भी देखा गया है. कई बार रैलियों आदि में नेता साइकिल की सवारी कर लोगों को संदेश देते रहे हैं.
Caught on cam: JDU MLA Shyam Bahadur Singh chooses an elephant as a mode of transportation in Patna pic.twitter.com/dPX1UIQsek
— ANI (@ANI) August 3, 2015