पटना : बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में 24 लोगों की मौत हो गयी, जबकि नौ झुलस गए.आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वज्रपात की चपेट में आकर औरंगाबाद, बांका, जमुई, सुपौल और कटिहार में 24 लोगों की मौत हो गयी, जबकि नौ झुलस गए. औरंगाबाद जिले में वज्रपात से नगर प्रखंड अंतर्गत बरवा गांव में चार बच्चों की और ओबरा प्रखंड के बेलगांव में दो लोगों की मौत हो गयी.
बांका जिले के तीन थाना क्षेत्रों में अलग-अलग वारदात में आज वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गयी. बांका के बौंसी थानांतर्गत सिमरा गांव के समीप खेत में काम कर रहे सुखलाल हंसदा (33), रामलाल हंसदा (50) और बेलहार थाना क्षेत्र के खोटा गांव के मारकुस मंराडी (13), डूला मुरमु (22) एवं धोरैया थाना क्षेत्र के कसियाटी के मंगल राय (18) की वज्रपात की चपेट में आकर मौत हो गयी.
जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात की चपेट में आकर एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. खैरा गांव में ट्रैक्टर चालक लक्ष्मण यादव (25) बारिश से बचने के लिए खेत में शरण लिये हुये थे, तभी वह वज्रपात की चपेट में आ गए.
जमुई जिले के गोपालपुर गांव में अपने खेत को देखने गयी मथुरा यादव की पत्नी मुरखी देवी (60) और कृष्णा तांती (30) की वज्रपात की चपेट में आकर मौत हो गयी. वहीं, सुपौल जिले में वज्रपात की चपेट में आकर चार लोग की मौत और सात अन्य झुलस गए. इस अलावा कटिहार पटना, शेखपुरा, भोजपुर, गया और रोहतास में भी वज्रपात से एक-एक व्यक्ति के मरने तथा बक्सर में दो लोगों के सुलझ जाने की सूचना है.