गोपालगंज
हथुआ व फुलवरिया के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के वेतन भुगतान पर डीएम ने रोक लगा दी है. शनिवार को आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम कृष्ण मोहन ने कहा कि अब उठाव और वितरण में गड़बडी बरदाश्त नहीं की जायेगी . सभी एमओ को सख्त हिदायत दी गयी है कि वे अपने -अपने क्षेत्र के सभी जनवितरण दुकानदारों के नाम , मोबाइल संख्या , और दुकान संख्या की सूची उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा है कि किस जन वितरण दुकान के कितने उपभोक्ता हैं उनकी संख्या और उन उपभोक्ताओं में से 15 या 20 उपभोक्ताओं के नाम और मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया जाये . उपभोक्ता जन वितरण दुकान के सभी क्षेत्रों से होना चाहिए ,ताकि उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर के उठाव और वितरण की समीक्षा की जा सके . बैठक से हथुआ और फुलवरिया के एमओ के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. बैठक में डीडीसी रामविलास चौधरी , अपर समाहर्ता जयनारायण झा सहित सभी बीडीओ व सीओ मौजूद थे .