14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू के मरीज बढ़े जांच किट समाप्त

पटना: डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है, लेकिन मंगलवार को पीएमसीएच जांच किट खत्म हो गयी. इसके कारण एक भी जांच नहीं हुई और न ही किसी मरीज का ब्लड सैंपल लिया गया. जांच नहीं होने के कारण डेंगू मरीज निजी अस्पतालों में चले गये, जहां उनका इलाज किया गया. जानकारी के मुताबिक […]

पटना: डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है, लेकिन मंगलवार को पीएमसीएच जांच किट खत्म हो गयी. इसके कारण एक भी जांच नहीं हुई और न ही किसी मरीज का ब्लड सैंपल लिया गया. जांच नहीं होने के कारण डेंगू मरीज निजी अस्पतालों में चले गये, जहां उनका इलाज किया गया. जानकारी के मुताबिक लगभग 38 मरीज निजी अस्पतालों में चले गये हैं.

मंगलवार को भी डेंगू के 24 नये केस मिले. मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है. राजेश्वर अस्पताल में सात, पटना सिटी स्थित सुश्रुत हॉस्पिटल में तीन, जगदीश मेमोरियल में तीन, आस्था लोक अस्पताल में दो एवं साईं हॉस्पिटल में नौ मरीजों का इलाज चल रहा है.

सिविल सजर्न कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है. पटना में मिले केस में भूतनाथ रोड, कोतवाली थाना के समीप, पटना सिटी, फुलवारीशरीफ, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, चिरैयाटांड़ व एसके पुरी के मरीज हैं. वहीं पटना के अलावा बेगूसराय, मोतिहारी, कैमूर, शेखपुरा, वैशाली, मुंगेर एवं भागलपुर के मरीज भरती हैं. अब तक कुल 655 केस मिले हैं. 422 पॉजिटिव केस व 233 सस्पेक्टेड केस हैं. पटना में कुल 233 केस मिले हैं. इनमें 113 पॉजिटिव और 120 सस्पेक्टेड केस हैं. गांधी जयंती के कारण बुधवार को सभी अस्पतालों में महज इमरजेंसी सेवा चलायी जायेगी. ऐसे में बुधवार को डेंगू की जांच नहीं हो पायेगी. अधीक्षक डॉ अमरकांत झा अमर ने बताया कि जांच किट खत्म हो गयी है, लेकिन बुधवार को आ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें