पटना:चारा घोटाले में आरजेडी प्रमुख लालू यादव के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने तोड़ी है चुप्पी.राबड़ी देवी ने कहा कि लालू यादव निर्दोष हैं उनके खिलाफ साजिश की गयी है. साथ ही उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि जब लालू यादव को जेल भेजा गया है, तो नीतीश कुमार और शिवानंद तिवारी को क्यों छोड दिया गया.
गौरतलब है कि सीबीआई ने नीतीश कुमार का नाम सुबूत न होने के कारण हटा दिया था, जबकि एक आरोपी ने नीतीश कुमार को पैसे मिलने की बात कही थी.राबड़ी ने कहा कि वे अपने बेटे तेजस्वी यादव के साथ मिलकर पार्टी चलाएंगी. राबड़ी ने इस बारे में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का उदाहरण दिया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कि जिस तरह सोनिया गांधी और राहुल गांधी मिलकर कांग्रेस पार्टी को चला रहे हैं वैसे ही वो अपने बेटे तेजस्वी के साथ मिलकर आरजेडी को चला सकती हैं.
राजद नेता रामकृपाल यादव ने आज कहा कि लालू प्रसाद हमारे नेता थे और रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनके जेल जाने से अध्यक्ष पद खत्म नहीं हो जायेगा. पार्टी में कोई कोर कमेटी नहीं बनेगी. रामकृपाल ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है, लेकिन इससे भाजपा और नीतीश को कोई फायदा नहीं मिलेगा, बल्कि उन्हें इसका खमियाजा उठाना पडेगा. उन्होंने उक्त बातें लालू यादव से मिलने के बाद कही.
उन्होंने कहा कि लालू जल्दी ही राजनीति में वापसी करेंगे और खुद को बेकसूर साबित कर देंगे. वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि लालू जी को मैंने गीता पढने का सुझाव दिया है, आधी गीता खत्म होते-होते लालू प्रसाद जेल से बाहर हो जायेंगे.हमारे नेता लालू यादव थे और रहेंगे.