कटिहार: सांसदों और विधायकों से जुडे अध्यादेश को लेकर राहुल गांधी के बयान के बारे में केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्य मंत्री तारिक अनवर ने आज कहा कि इससे संप्रग सरकार और कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल हुई है.कटिहार में आज पत्रकारों से बात करते हुए तारिक ने कहा कि राहुल गांधी के बयान से कांग्रेस और सरकार के बीच तालमेल एवं समन्वय का अभाव दिखता है.
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए था कि दागी जनप्रतिनिधि से जुडे उक्त अध्यादेश को लाए जाने के पूर्व राहुल गांधी की व्यक्तिगत राय जान लेनी चाहिये थी.
उन्होंने राइट टू रिजेक्ट को लेकर उच्चतम न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग को इस पर विचार करना चाहिये. यह देश हित में बेहतर प्रयास है. पाकिस्तान और भारत के संबंधों पर अपनी राय व्यक्त करते हुये तारिक ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से बात करनी चाहिये क्योंकि बातचीत से हर समस्या का समाधान हो सकता है. जंग किसी समस्या का अंतिम समाधान नहीं है.