21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन ट्रकों पर लदा बाढ़ राहत सामग्री जब्त

हाजीपुर राघोपुर प्रखंड की मल्लिकपुर एवं रुस्तमपुर पंचायत में राहत सामग्री वितरण के लिए जा रहे तीन ट्रक अनाज को कालाबाजारियों द्वारा गायब करने की कोशिशों पर दीदारगंज की पुलिस ने पानी फेर दिया. तीनों ट्रक पर तकरीबन 15 सौ बोरे गेहूं लदा था. पुलिस ने तीनों ट्रकों को छापेमारी कर तब बरामद किया, जब […]

हाजीपुर

राघोपुर प्रखंड की मल्लिकपुर एवं रुस्तमपुर पंचायत में राहत सामग्री वितरण के लिए जा रहे तीन ट्रक अनाज को कालाबाजारियों द्वारा गायब करने की कोशिशों पर दीदारगंज की पुलिस ने पानी फेर दिया. तीनों ट्रक पर तकरीबन 15 सौ बोरे गेहूं लदा था. पुलिस ने तीनों ट्रकों को छापेमारी कर तब बरामद किया, जब दीदारगंज थाना क्षेत्र के सब्बलपुर घाट के समीप ट्रकों को रोक कर उसमें रखे अनाज के बोरे से गेहूं निकाला जा रहा था. इसी समय दीदारगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग एकांत में ट्रक को ले जाकर अनाज की हेराफेरी कर रहे हैं.इस पर पुलिस तुरंत हरकत में आयी और छापेमारी की. हालांकि छापेमारी में किसी को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल नहीं हो पायी. ट्रक से अनाज निकालने आये कुछ मजदूरों से पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस को जानकारी मिली कि रुस्तमपुर के डीलर राम पदारथ राय तथा मल्लिकपुर की डीलर शीला देवी के पति नरेश दास की मिली भगत से इस घोटाले को अंजाम दिया जा रहा था. मजदूरों से पूछताछ के बाद दीदारगंज पुलिस ने इसकी सूचना सदर एसडीओ डॉ चंद्र शेखर सिंह को दी. सूचना मिलते ही सदर एसडीओ डॉ सिंह घटना स्थल पर गये और इससे संबंधित आवश्यक जानकारी हासिल की. हालांकि पुलिस छापेमारी से पहले दोनों डीलरों के द्वारा तकरीबन ढाई सौ बोरी अनाज की बिक्री की जा चुकी थी. अनाज से लदे तीनों ट्रकों को हाजीपुर से राघोपुर जाना था एवं बाढ़पीड़ितों के बीच अनाज का वितरण करना था. इधर सदर एसडीओ के आदेश पर दोनों डीलरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का निदेश दिया गया है. देर रात तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें