पटना : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साले साधु यादव की मुश्किलें जारी हैं और कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद 11.96 लाख रुपये नहीं जमा किए जाने पर अब उन्हें आयकर विभाग ने नोटिस सौंपा है.
पिछले महीने अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कांग्रेस पर प्रताडित करने का आरोप लगाते हुए साधु ने कहा कि यह मामला 11.96 लाख रुपये आयकर नहीं जमा किए जाने का है, जिसको लेकर उन्होंने अपील दायर कर रखी है.
एक अन्य कांग्रेसी नेता दसई चौधरी के साथ पिछले 16 अगस्त को नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले साधु को गोपालगंज जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमारी गुप्ता ने कारण बताओ नोटिस भेजा पर कोई जवाब नहीं मिलने 19 अगस्त को साधु को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. चौधरी को भी कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है. बेतिया लोकसभा क्षेत्र वर्ष 2009 में कांग्रेस के टिकट पर साधु यादव ने चुनाव लड़ा था.