गया : गया जिले के डोभी थाने के पास चतरा रोड स्थित चमन यादव के मकान में रांची की कंपनी बाबा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय पर शुक्रवार की रात धावा बोल कर लुटेरों ने करीब 10 लाख रुपये की लागत की डिजी ट्रक लोकेटर मशीनलूट ली.
मजदूरों को दी धमकी
चार मोटरसाइकिलों से आये लुटेरों ने लूटपाट की और वहां ठहरे हुए मजदूरों के साथ र्दुव्यवहार करते हुए धमकी दी. भय से मजदूर एक कोने में दुबके रहे. बाद में मजदूरों को एक कमरे में बंद कर दिया व लुटेरे चतरा की ओर भाग निकले.
बाबा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के डोभी इंचार्ज मोहम्मद शाहिद ने बताया कि डोभी थाना क्षेत्र में ओएफसी बिछाने का काम किया जा रहा है. इसका ठेका रिलायंस जेआइओ के अधीन है. लेकिन, सब–कांट्रैक्टर के रूप में यह काम बाबा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है.
डोभी स्थित कार्यालय में मौजूद मजदूर इमामगंज थाना क्षेत्र के विशुन बिगहा (पकरी–गुरिया) के रहनेवाले कामेश्वर भारती, सुरेंद्र भारती, दिलीप भारती, शिवनाथ भारती, सुरेश भारती, राजेश भारती, रामधान भारती, डुमरिया थाना क्षेत्र के बरवाडीह निवासी अजय भारती, चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मैरा–योगियारा निवासी दिनेश भारती को बंधक बना कर कमरे में बंद कर दिया.
मो शाहिद ने बताया कि डिजी ट्रक लोकेटर मशीन की लागत करीब 10 लाख रुपये है. इस घटना की शिकायत डोभी थाने में गयी है. डोभी के थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है.