नयी दिल्ली, पटनाः बिहार में इसी साल होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढने लगा है. उधर कुछ दिनों से राजद-जेडीयू के बीच सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर जारी खींचतान पर कल विराम लग गया. नीतीश यादव को सर्वसम्मति से सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया गया.
इधर एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम में राजद से निष्कासित सांसद पप्पू यादव बिहार विधानसभा चुनाव में एक तीसरी ताकत के रुप में उभरने के अपने प्रयास के तहत मंगलवार को एक नई पार्टी के गठन की घोषणा करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और लालू-नीतीश गठबंधन के बीच सीधी टक्कर होना प्रतीत हो रहा है.
यादव ने कहा कि वह अपने संगठन जनक्रांति अधिकार मोर्चा को एक राजनीतिक पार्टी के रुप में तब्दील कर देंगे. इस संगठन का गठन उन्होंने हाल में ही किया था वह उसे एक नया नाम दे सकते हैं.
उन्होंने भाजपा और राजद-जदयू गठबंधन की निंदा की और कहा, ह्यह्यहम बिहार में तीसरी ताकत होंगे. राज्य को न ही जातिवाद न ही साम्प्रदायिकता की जरुरत है.