पटना: निजी कंपनी के एनर्जी मैनेजर कुमार गोविंद की पत्नी श्वेता कुमारी की मौत के मामले में शास्त्री नगर पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. श्वेता के पिता सुधीर कुमार झा के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, किसी को नामजद नहीं किया गया है. हत्या का शक जाहिर किया गया है.
श्री झा ने बताया कि फ्लैट का दरवाजा खुला था और घर से किसी चीज की चोरी भी नहीं हुई है, जो पूरी तरह शक पैदा करता है. इस घटना को किसी बाहरी व्यक्ति ने अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि ससुरालवालों से किसी प्रकार का विवाद नहीं था. आसपास के लोगों ने भी पति-पत्नी के बीच किसी प्रकार के विवाद से इनकार किया है. इधर, एफएसएल की टीम ने घटना स्थल पर जा कर छानबीन की.
थानाध्यक्ष ने बताया कि श्वेता के पिता के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है. श्वेता के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके पिता अपने घर मधुबनी लौट गये. वे वहां शिक्षा विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात हैं.
क्या है मामला
शुक्रवार की रात एक निजी कंपनी के एनर्जी मैनेजर कुमार गोविंद की पत्नी श्वेता का शव आशियाना नगर की फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित नारायण इंक्लेव के 406 नंबर फ्लैट में पाया गया था. शव पंखे से फांसी के फंदे से झूल रहा था. इसलिए लोगों ने इसे आत्महत्या समझा था.