14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार:गया में नक्सली हमला,दो सैप जवान शहीद

गया/डोभी:गया जिले के शेरघाटी अनुमंडल की डोभी थाना पुलिस गश्ती जीप पर भाकपा-माओवादियों ने सोमवार की रात हमला कर दिया. इसमें सैप के दो जवान शहीद हो गये और दो जवान बुरी तरह घायल हो गये. शहीद होने वालों में मुजफ्फरपुर के नवल किशोर प्रसाद व उत्तरांचल के राजेंद्र प्रसाद शामिल हैं. घायलों में सैप […]

गया/डोभी:गया जिले के शेरघाटी अनुमंडल की डोभी थाना पुलिस गश्ती जीप पर भाकपा-माओवादियों ने सोमवार की रात हमला कर दिया. इसमें सैप के दो जवान शहीद हो गये और दो जवान बुरी तरह घायल हो गये. शहीद होने वालों में मुजफ्फरपुर के नवल किशोर प्रसाद व उत्तरांचल के राजेंद्र प्रसाद शामिल हैं. घायलों में सैप के जवान भगवान चौबे व सुनील कुमार हैं. हमले के दौरान पुलिस जीप पलट जाने से जमादार चिंताहरण सिंह व ड्राइवर युगल किशोर पाठक को भी चोटें आयीं. जीप में बैठे सैप के अन्य जवानों ने तुरंत माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. सैप के जवानों ने माओवादियों पर फायरिंग भी की, लेकिन मोटरसाइकिल व बोलेरो से आये हथियारबंद माओवादी भाग गये.

जानकारी मिलते ही शेरघाटी के डीएसपी राजेश कुमार व डोभी थानाध्यक्ष राहुल रंजन सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी भरती कराया. यहां से घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. डीआइजी बच्चू सिंह मीणा ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. घटनास्थल पर एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, एएसपी अशोक कुमार सिंह, एएसपी (नक्सल) शंभु प्रसाद, सीआरपीएफ के अधिकारी अरविंद त्रिपाठी व ओपी तिवारी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने माओवादियों की धर-पकड़ के लिए झारखंड की सीमा पर कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया.

जवाबी फायरिंग से भागे नक्सली

हमले के बाद जब जवानों ने मोरचा संभाला और ताबड़तोड़ जवाबी फायरिंग की तो नक्सली भाग खड़े हुए. जानकारी के अनुसार, जमादार चिंताहरण सिंह के नेतृत्व में पुलिस गश्ती जीप डोभी-चतरा रोड में निकली थी. पुलिस जीप प्रतिदिन झारंखड के हंटरगंज थाने की सीमा पर धीरजा पुल तक जाती थी. धीरजा पुल के पास आये दिन लूटपाट की घटनाएं होती रहती हैं. इस पर रोकथाम के लिए उस इलाके में पुलिस गश्ती तेज की गयी थी. सोमवार की रात पुलिस जीप महकार व कंजियार गांव के पास पहुंची, तो घात लगाये माओवादियों ने पुलिस जवाबी फायरिंग से जीप पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जीप के पीछे बैठे सैप के दो जवानों को गोली लगी. हमला होते ही ड्राइवर ने पुलिस जीप को सुनसान इलाके से भगाने की कोशिश की. इस दौरान गोलीबारी में ड्राइवर का दायां अंगूठा उड़ गया और एक गोली उसके मोबाइल में लगी. इसके बावजूद माओवादी पुलिस जीप पर गोली चलाते रहे, लेकिन अमारुत गांव के दरबार टोला के पास तेज गति के कारण जीप गड्ढे में गिर गयी. तब तक जमादार व दो अन्य सैप के जवानों ने मोरचा लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पुलिस फायरिंग होते माओवादी वहां से भाग निकले. पुलिस के सभी हथियार सुरक्षित हैं.

जारी रहेगा सर्च ऑपरेशन

पटना:पुलिस मुख्यालय ने सर्च ऑपरेशन जारी रखने का निर्देश दिया है. अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) एसके भारद्वाज ने दो सैप जवानों के शहीद होने व तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, घटनास्थल पर तत्काल डीएसपी स्तर के अधिकारी को भेजा गया है. उन्होंने पुलिसकर्मियों के हथियार लूटे जाने से इनकार किया है. एडीजी भारद्वाज ने बताया कि नक्सलियों की घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. हमलावरों के भागने की दिशा में पुलिस के जवान आगे बढ़ रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें