पटना: महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पटना पुलिस काफी सक्रिय है. राजधानी के प्रमुख स्कूल-कॉलेज के समीप महिला पुलिस की तैनाती की गयी है. महिला थाने से हर दिन रोमियो मोबाइल गश्ती के लिए निकलता है.
यह सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक स्कूल-कॉलेजों के समीप गश्त करता है. इस पर एक महिला दारोगा व चार हथियारधारी महिला सिपाही तैनात रहती हैं. इसे देखते ही स्कूल-कॉलेजों के समीप मंडरानेवाले मनचले नौ-दो ग्यारह हो जाते हैं. पकड़े जाने के बाद लफंगों को उठक-बैठक करायी जाती है.
बाद में उन्हें ऐसी गलती फिर नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि स्कूल व कॉलेज आवर के समय क्यू मोबाइल के साथ थाने की गाड़ियां भी गश्त करती हैं. प्रमुख स्कूल-कॉलेजों के समीप नियमित रूप से महिला सिपाहियों की तैनाती की गयी है. लफंगों को सबक सिखाने के लिए समय-समय पर पुलिस अभियान चलाती है. पकड़े जाने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है.