17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से 190 की मौत, नीतीश का हवाई सर्वेक्षण

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य के बाढ प्रभावित 12 जिलों का हवाई दौरा किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया. राज्य में बाढ से अब तक 190 जानें जा चुकी हैं. हवाई सर्वेक्षण से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने मौसम विभाग की घोषणा के अनुरुप […]

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य के बाढ प्रभावित 12 जिलों का हवाई दौरा किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया. राज्य में बाढ से अब तक 190 जानें जा चुकी हैं. हवाई सर्वेक्षण से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने मौसम विभाग की घोषणा के अनुरुप अगले सप्ताह के लिये पूरी तैयारी कर रखी है. मौसम विभाग ने अगले सप्ताह नेपाल और उत्तरी बिहार में भारी वर्षा की चेतावनी दी है.

मुख्यमंत्री के साथ प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन व्यासजी भी थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उफनती गंगा नदी का जलस्तर घट रहा है. उन्होंने कहा कि बाढ से लगभग 60 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि बाढ पीडितों के बीच युद्धस्तर पर राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. उन्हें खाद्यान्न सहित सभी आवश्यक सामग्री मुहैया करायी जा रही है.मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने गंगा के तट पर बाढ प्रभावित सभी जिलों के कलक्टरों से बात कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिये.

उन्होंने कहा कि वह स्वयं राहत एवं पुनर्वास कार्यो की निगरानी करेंगे और राज्य को बाढ से हुए नुकसान के बारे में केंद्र को भेजी जाने वाली रिपोर्ट भेजेंगे. इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार अब तक राज्य में बाढ से 190 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है.सबसे अधिक 30 लोगों की मृत्यु पूर्णिया जिले में हुई है जबकि भोजपुर में 26 और मुंगेर में 21 लोगों की मृत्यु हुई है.बाढ से लगभग चार लाख जानवर प्रभावित हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें