14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बाढ से अबतक 160 की मौत

* 54 लाख आबादी प्रभावित पटना : बिहार में बाढ से अबतक 160 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 54 लाख की आबादी प्रभावित हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने बताया कि 15 जून से अबतक बिहार में बाढ़ से 160 लोगों की मौत हो गयी है […]

* 54 लाख आबादी प्रभावित

पटना : बिहार में बाढ से अबतक 160 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 54 लाख की आबादी प्रभावित हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने बताया कि 15 जून से अबतक बिहार में बाढ़ से 160 लोगों की मौत हो गयी है जिनके आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध करा दी गयी है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 20 जिलों की 54 लाख आबादी बाढ से प्रभावित हैं और इन जिलों में से विशेषकर 12 जिलों पटना, भोजपुर, बक्सर, सारण, भागलपुर, कटिहार, वैशाली, बेगूसराय, खगडिया, समस्तीपुर, मुंगेर और लखीसराय जो कि गंगा नदी में आयी बाढ से प्रभावित हैं, में लोगों को शरण देने के लिए कोसी आपदा के सदृश्य कुल 85 शिविरों लगाए गए हैं.

राय ने कहा कि राहत मापदंड के अनुसार बाढ पीडितों को प्रति परिवार एक-एक क्वींटल खाद्यान्न वितरित किए जा रहे हैं और इन 20 जिलों में अबतक दो लाख आठ हजार 796 क्वींटल खाद्यान्न का वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि बाढ पीडितों को नगद अनुदान के तौर पर प्रति परिवार डेढ-डेढ हजार रुपये दिए जा रहे हैं और अबतक 24 करोड 32 लाख रुपये नगद अनुदान वितरित किये गए हैं.

विपिन कुमार राय ने बताया कि बाढ पीडित जो कि उंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं उनके बीच 58 हजार 550 पालीथिन शीट्स का वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि बाढ प्रभावित इलाकों में लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने और ले जाने के लिए 2799 नौकाओं का परिचालन किया जा रहा है.

राय ने बताया कि बाढ इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए राज्य आपदा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय आपदा सुरक्षा बल के जवान लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर और गोपालगंज जिलों में राज्य आपदा सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त हैं जबकि राष्ट्रीय आपदा सुरक्षा बल भागलपुर, बक्सर, बेगूसराय, खगडिया और मुंगेर जिला में प्रतिनियुक्त आपदा सुरक्षा बल लखीसराय का भी जिम्मा संभोलेगी. राय ने बताया कि सारण, भोजपुर, कटिहार, वैशाली, समस्तीपुर और मुंगेर जिलों में दोनों बल राज्य आपदा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय आपदा सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त हैं.

उन्होंने पटना में बाढ की स्थित को नियंत्रित बताते हुए कहा कि यहां के बाढ की स्थिति की समीक्षा राज्य के मुख्य सचिव के स्तर पर शाम में प्रत्येक दिन की जाती है. राय ने कहा कि पटना शहर में नासरीगंज से रानीघाट तक सुरक्षात्मक दीवार बनी हैं और उसमें 130 स्थानों पर आवागमन के लिए खाली स्थान हैं जिसे जल संसाधन विभाग द्वारा आधा सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग के 20 स्लूईस गेट जिससे गंगा में पानी जाता था उसे भी बंद कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें