पटना: आप अगर पटना नगर निगम क्षेत्र में रह रहे हैं और आपके घर तक वाटर सप्लाइ बंद है या आपके मोहल्ले की जलापूर्ति पाइपलाइन फटी है, तो कहीं जाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे ही निगम की जलापूर्ति शाखा के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. प्रभात खबर ने 26 अगस्त के अंक में पेज चार पर ‘पीने के लिए नहीं, बहाने को पानी’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी.
खबर की गंभीरता को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर 0612-3223402 जारी किया गया है. यह नंबर सुबह छह से रात 10 बजे तक काम करेगा. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर जलापूर्ति शाखा के कार्यपालक पदाधिकारी, अंचल के अभियंता व जल पथ निरीक्षक के मोबाइल पर संपर्क कर भी शिकायत कर सकते हैं.
कार्यपालक पदाधिकारी शशांक शेखर सिन्हा ने बताया कि आम लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जलापूर्ति से संबंधित शिकायत हेल्पलाइन नंबर और मोबाइल नंबर पर कर सकते हैं.