7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी सेतु पर लगा जाम, रेंगती रही गाड़ियां

।।संवाददाता।। पटनाः महात्मा गांधी सेतु पर रविवार को सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक जाम लगा रहा. इस दौरान गाड़ियां रेंगती नजर आयीं. पटना से हाजीपुर तक का सफर जो अन्य दिनों में एक घंटे में पूरा हो जाता है, जाम की वजह से तीन से चार घंटे में पूरा हुआ. यह जाम […]

।।संवाददाता।।

पटनाः महात्मा गांधी सेतु पर रविवार को सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक जाम लगा रहा. इस दौरान गाड़ियां रेंगती नजर आयीं. पटना से हाजीपुर तक का सफर जो अन्य दिनों में एक घंटे में पूरा हो जाता है, जाम की वजह से तीन से चार घंटे में पूरा हुआ. यह जाम मुख्य रूप से गाड़ियों का ज्यादा भार होने के कारण लगा.

पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की रैली में शामिल होने के लिए उत्तर बिहार से सैकड़ों वाहर आ रहे थे, जो जाम में फंस गये. गांधी सेतु के पाया नंबर 38 के पास जाम लगा था. इसकी वजह से पटना तरफ से जीरो माइल-बड़ी पहाड़ी एनएच तक जाम था, जबकि हाजीपुर की तरफ पासवान चौक तक जाम लगा था.

यातायात दारोगा एस. के. सिंह ने बताया कि छह से सात घंटे तक जाम रहा, लेकिन एक बजे के बाद जाम खत्म करवा दिया गया है. हाजीपुर में वाहनों के प्रभावित होने से और रैली के लिए ज्यादा वाहन आने की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई. जाम हटाने मेें डीएसपी विजय कुमार व राकेश कुमार लगे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें