21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर हमला

पटना: कदमकुआं थाना क्षेत्र की बुद्ध मूर्ति के पास काफी दिनों से प्लास्टिक लगी झोंपड़ी में रह रहे अतिक्रमणकारियों को हटाने गयी नगर निगम व जिला प्रशासन की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. गुस्साये लोग सड़क पर उतर पड़े और पथराव शुरू कर दिया. पथराव में नगर निगम का टिपर क्षतिग्रस्त होने के […]

पटना: कदमकुआं थाना क्षेत्र की बुद्ध मूर्ति के पास काफी दिनों से प्लास्टिक लगी झोंपड़ी में रह रहे अतिक्रमणकारियों को हटाने गयी नगर निगम व जिला प्रशासन की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. गुस्साये लोग सड़क पर उतर पड़े और पथराव शुरू कर दिया. पथराव में नगर निगम का टिपर क्षतिग्रस्त होने के साथ ही आधा दर्जन से अधिक चालक व मजदूर घायल हो गये.

पुलिस ने खदेड़ा
अचानक हुए इस हमले के बाद नगर निगम की टीम कुछ देर के लिए पीछे हटी, लेकिन पुलिस ने मोरचा संभाल लिया और हल्का बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ दिया. इसी दौरान किसी असामाजिक तत्व द्वारा आग लगाये जाने से करीब एक दर्जन झोंपड़ियां जल कर खाक हो गयीं. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस घटना के कारण कुछ देर के लिए कदमकुआं मेन रोड पर अफरातफरी का माहौल रहा. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर आग लगाने का आरोप लगाया है.

हालांकि कदमकुआं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने उनके आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने बताया कि अभी किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया है. दूसरी ओर, बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि इस घटना में नगर निगम के आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी घायल हो गये हैं.

पहले से थी तैयारी
लोगों को इस बात की जानकारी थी कि शुक्रवार को नगर निगम व जिला प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुचेगी. इसके लिए काफी संख्या में लोग पहले से ही जुटे थे और पत्थर की भी व्यवस्था कर रखी थी. जैसे ही टीम पहुंची, वैसे ही लोग सड़क पर उतर पड़े, जिसके कारण कदमकुआं मेन रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसी बीच उन लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. पत्थरबाजी में टिपर का चालक भुवनेश्वर घायल हो गया. उसके सिर में चोट लगी. ट्रैक्टर के चालक शत्रुघ्न की बांह व गरदन में चोट लगी. इसके अलावा तीन-चार अन्य कर्मियों को भी चोटें आयीं. इस दौरान वहां अफरा तफरी का माहौल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें