पटना: बुधवार को भी राजधानी के कई इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिला नियंत्रण कक्ष, नगर निगम व पुलिस की टीम सचिवालय थाना, न्यू सचिवालय, मैंग्ल्स रोड, इको पार्क आदि इलाकों में पहुंची, तो लोगों के बीच हडकंप मच गया. जो दुकानदार फुटपाथ पर दुकान खोले हुए थे, वे जल्दी-जल्दी अपना सामान लेकर भागने लगे. किसी की दुकान का चूल्हा टूटा, तो किसी की झोंपड़ी हटी. टीम द्वारा सामानों को जब्त कर लिया गया. नगर निगम के मार्केट लाइसेंस इंस्पेक्टर उदय शंकर पासवान ने बताया कि सचिवालय के इर्द-गिर्द फुटपाथ पर जितनी भी दुकानें लगी हैं या वहां अतिक्रमण कर झोंपड़ी बना ली गयी हैं, उन्हें हटाने का निर्देश दिया गया है.
तीन घंटे चला अभियान : अभियान की शुरुआत अपराह्न् तीन बजे सचिवालय थाने के पास से की गयी. शाम छह बजे तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी. पुराने सचिवालय के फुटपाथ व उसके सामने जो भी दुकानें थीं, उन्हें तोड़ कर सामान जब्त किया गया. निगम अधिकारी ने सख्त हिदायत दी कि दोबारा यहां दुकान न लगाया जाये.
चितकोहरा पुल के नीचे से हटी झोंपड़पट्टी :
चितकोहरा पुल के नीचे बनी झोंपड़पट्टी को हटाया गया. यहां भी चाय, पान व अन्य छोटी-छोटी दुकानें चल रही थीं. सभी को ध्वस्त कर दोबारा दुकान या झोंपड़ी न बनाने की हिदायत दी गयी. इसके बाद हार्डिग रोड के पास से दुकान को हटाया गया. नूतन राजधानी अंचल के आसपास जितनी दुकानें लगी थीं, उन्हें बंद कराया गया.