पटना: गैंगवार में बुधवार की शाम अपराधी विनोद महतो उर्फ चमनिया (25 साल) को गोली मार कर घायल कर दिया गया. घटना बुद्घाकॉलोनी थाने के दुजरा स्थित देवी स्थान के समीप घटी. चमनिया को इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया गया है. गोली उसके पंजरे के समीप में लगी है. उसकी स्थिति काफी नाजुक है. पुलिस के मुताबिक चमनिया भी अपराधी प्रवृत्ति का है. हत्या, लूटपाट,रंगदारी व आर्म्स एक्ट के मामले में वह जेल जा चुका है. बुद्घा कॉलोनी थाने में उसके खिलाफ पांच मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने बताया कि बुधवार की शाम चमनिया अपने घर से निकल कर चाय पीने जा रहा था. तभी उसके विरोधी गुट के सुमन,अखिलेश, शंकर राय सहित आधा दर्जन अपराधी आये और उसे गोली मार दी. गोली मारने के बाद सभी अपराधी बगल की गली होते हुए फरार हो गये. इलाके में वर्चस्व जमाने व विरोधी गुट को मात देने के लिए ही चमनिया को गोली मारी गयी.
चमनिया भी अपराध की दुनिया में सात-आठ सालों से सक्रिय है. वर्ष 2008 में उसने बुद्घा कॉलोनी इलाके में ही एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी थी. कोतवाली डीएसपी ममता कल्याणी ने बताया कि पुलिस को दिये बयान में चमनियां ने सुमन व अखिलेश पर गोली मारने का आरोप लगाया है. आरोपितों को दबोचने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.