बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिला के बलिया थाना क्षेत्र में गंगा नदी से आयी बाढ में आज एक नौका के डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी, जबकि आठ अन्य अभी भी लापता हैं.पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहाडपुर दियारा से बलिया आ रही नौका पर 22 लोग सवार थे, जिनमें से दो नौका चालक सहित 11 लोग तैरकर सकुशल पानी से बाहर निकल गए हैं. सूत्रों ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीन बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि आठ अन्य अभी भी लापता हैं.
इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर पास से गुजर रहीं आपदा मंत्री रेणु कुशवाहा के घटनास्थल पहुंचने पर आक्रोशित स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें बंधक बना लिये जाने से इंकार करते हुए मंत्री ने कहा कि इस घटना को लेकर लोग आक्रोशित जरुर थे, लेकिन उनके समझाने पर वे शांत हो गए. उन्होंने कहा कि लापता अन्य लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. जिलाधिकारी मनोज कुमार और पुलिस अधीक्षक हरुपरित कौर घटना स्थल पर कैंप किए हुए हैं.